#baranakinews #upnews #murder
सतरिख थाना क्षेत्र के बबुरिहा गांव निवासी अजय रावत का अपनी पत्नी वर्षा रावत (38) से किसी बात को लेकर बुधवार रात विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार इस पर उसने घर में रखे फावड़े से ताबड़तोड़ कई वार पत्नी पर किए। कुछ ही देर में वर्षा की मौत हो गई।